किंग खान ने अपने पापा की Death Anniversary पर किया फैंस को भावुक

बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान जब भी अपने मम्मी- पापा को याद करते हैं तो उनका एक एक शब्द उनके फैंस को भावुक कर देता है। उनकी हर बात लोगों के दिल में उतर जाती है। आज एक बार फिर बॉलीवुड के इस खान ने अपने पापा की डेथ एनिवर्सरी मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजली दी है।
शाहरुख खान ने लिखा,’ पापा को श्रद्धांजली, ‘मेरे बच्चों के लिए मेरी एकमात्र कोशिश रहती है कि उनका बचपन उनसे जल्दी न छीन जाए। मेरा मेरे बच्चों के लिए केवल यही कर्तव्य है कि जितना हो सके उन पर जल्दी जिम्मेदारी न आने दूं’।