किताबों के साथ जबरदस्ती गाइड दी तो निरस्त होगा लाइसेंस
लखनऊ | माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली एनसीईआरटी की किताबों संग अगर दुकानदार जबरन गाइड लेने के लिए विंवश करेंगे तो उनकी दुकान का लाइसेंस निरस्त होगा। यही नहीं, उनकी इस गतिविधि के लिए शिक्षा विभाग के अफसर दुकानदार के खिलाफ एफआइआर कराएंगे। शुक्रवार को डीआइओएस ने बताया कि उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा व शासन के आला अफसरों की ओर से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्हें उक्त निर्देश मिले। इसके अलावा इस सत्र में छठवीं, नौवीं व 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड स्कूल में जमा करने के निर्देश भी जारी हुए। डीआइओएस ने कहा कि इससे यह हकीकत सामने आएगी कि आखिर स्कूल में कितने प्रवेश हुए। यही नहीं जीआइसी नर्वल, सिंहपुर व घाटमपुर में शनिवार से गणित की पढ़ाई शुरु कराने, इसी विषय में प्रवेश लेने की बात भी बताई गयी। बीते दिनों विभाग द्वारा जारी शुल्क निर्धारण संबंधी अध्यादेश का सभी बोर्ड के स्कूलों में सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया। स्कूल परिसर में किताबें, यूनिफॉर्म आदि बेचने को कॉमर्शियल एक्टिविटी मानते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा गया। डीआइओएस ने कहा जो-जो निर्देश मिले हैं, उनका अनुपालन कराएंगे।
न कह सके अपनी बात, किताबों पर मामला अटका यूपी बोर्ड से संचालित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अभी तक किताबें नहीं आयी हैं। डीआइओएस ने प्रधानाचार्यो से कुछ दिनों पहले इस संबंध में कहा था कि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपनी बात रखते हुए इस समस्या का समाधान जानेंगे। पर डीआइओएस अपनी बात न कह सके। इससे किताबें, कब आएंगी। यह मामला एक बार फिर अटका रह गया।