नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को हुआ कोरोना, एम्स में भर्ती
नई दिल्ली | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। इलाज के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। एम्स की ओर से इस बात को लेकर जानकारी दी गई।
एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ओम बिरला 19 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। 20 मार्च को डॉक्टरों की निगरानी के लिए वह एम्स के कोविड सेंटर में भर्ती हुए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
इससे पहले ओम बिरला की सेहत कुछ समय से खराब चल रही थी। इसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया जोकि पॉजिटिव आई। फिलहाल संसद का सत्र चल रहा है।