यूपी की 80 सीटों पर 7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव
लखनऊ | मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यूपी में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को लोकसभा चुनाव होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर होगी। वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों के लिए होगी।
वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों के लिए होगी। पांचवा चरण की वोटिंग 6 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीट के लिए होगी। छठे चरण की वोटिंग 12 मई को 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीट के लिए होगी, जबकि सांतवें चरण की वोटिंग 19 मई को 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर होगी। इसके बाद 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।