यूपी में तीसरे चरण की 10 सीटों पर हो रहे मतदान में 120 प्रत्याशियों की भाग्य पर होगा फैसला
लखनऊ। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 10 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन सीटों से जुड़े 12 जिलों के कुल 1,78,10,946 करोड़ मतदाता 120 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 14 महिला उम्मीदवार भी हैं।इन 10 सीटों में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुर, एटा (कासगंज), बदायूं, आंवला (बरेली), बरेली और पीलीभीत शामिल हैं। स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। वहीं, इन जिलों में मतदान के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सरकारी कार्यालय, कारखाने, वाणिज्य अधिष्ठान और दुकानें बंद रहेंगी।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि इस चरण में 4515 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। यहां अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। 1989 बूथों पर डिजिटल कैमरे और 1255 केंद्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं।वहीं, 2162 बूथों की वेब कास्टिंग की जाएगी। दस सीटों पर 26,526 ईवीएम बैलेट यूनिट, 23,352 कंट्रोल यूनिट और 24,950 वीवीपैट मशीनें लगाई गई हैं। साथ ही बताया कि आचार संहिता के पालन कराने व मतदान पर नजर रखने के लिए एमसीसी टीम, स्टेटिक्स सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनाई गई है।
इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला
मैनपुरी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व भाजपा उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य के बीच तो रामपुर में सपा के आजम खां और भाजपा की जया प्रदा के बीच मुकाबला है। बरेली में भाजपा के संतोष गंगवार, कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन और सपा के भगवत शरण गंगवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
इसी तरह फिरोजाबाद में सपा के अक्षय यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव व भाजपा के डॉ. चंद्रसेन जादौन के बीच टक्कर है। तो पीलीभीत में भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी और सपा के हेमराज वर्मा के बीच मुकाबला है।
2014 में इन सीटों के नतीजे
भाजपा : 07
सपा : 3
आंकड़ों पर एक नजर
कुल उम्मीदवार : 120
महिला उम्मीदवार : 14
कुल मतदाता : 1,78,10,946
पुरुष मतदाता : 96.20 लाख
महिला मतदाता : 81.89 लाख
मतदान केंद्र : 12,128
मतदेय स्थल : 20,120
संवेदनशील मतदान केंद्र : 4,515
ईवीएम : 26,526
सर्वाधिक मतदाता : 19,56,174 (मुरादाबाद)
सबसे कम मतदाता : 16,17,962 (एटा)
सर्वाधिक प्रत्याशी : 16 (बरेली)
सबसे कम प्रत्याशी : 6 (फिरोजाबाद)
मतदान कार्मिकों की संख्या : 88,681