बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश राजनीति

लोकसभा चुनाव 2019 : उत्तर प्रदेश में पहले दो घंटे में 9.76 प्रतिशत मतदान

  • May 6, 2019
  • 0 min read
लोकसभा चुनाव 2019 : उत्तर प्रदेश में पहले दो घंटे में 9.76 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में सोमवार को हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में करीब 9.76 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ जगहों से ईवीएम में तकनीकी खराबी आयी, लेकिन उन्हें तुरंत सुधार लिया गया।

पहले दो घंटे में हुये मतदान में धौरहरा में 11.09 प्रतिशत, सीतापुर में 11.11 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 9.22 प्रतिशत, लखनऊ में 8.78 प्रतिशत, रायबरेली में 9.95 प्रतिशत, अमेठी में 8.17 प्रतिशत, बांदा में 9.98 प्रतिशत, फतेहपुर में 8.85 प्रतिशत और कौशांबी में 10.92 प्रतिशत मतदान हुआ। आज सुबह लखनऊ में पहले मतदान करने वालों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बसपा प्रमुख मायावती, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी शामिल रहे