बाबा साहेब आंबेडकर पर 2016 में आजम खान ने की थी टिप्पणी, लखनऊ में दर्ज हुई FIR
लखनऊ | बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर एक सभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व मंत्री व सपा नेता आजम खान के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। दलितों में 2016 में की गई आज़म खान की टिप्पणी से आक्रोश व्याप्त है |
इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह ने बताया कि रामपुर से विधायक व सपा नेता आजम खान के खिलाफ आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने शिकायत की है। आरोप है कि 6 सितंबर 2016 को गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन कार्यक्रम में आजम खान शामिल हुए थे। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। आजम खान ने बाबा साहब की प्रतिमा की तरफ इशारा कर कहा था कि ‘ यह आदमी हाथ से इशारा कर रहा है कि जहां पर खड़े हैं वह जमीन हमारी है और सामने वाला प्लॉट भी मेरा है ‘। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि सपा नेता के खिलाफ आपराधिक मानहानि व भड़काऊ भाषण देने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।