बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

सपा- बसपा से गठबंधन पर मौन साध गईं माया !

  • January 16, 2018
  • 1 min read
सपा- बसपा से गठबंधन पर मौन साध गईं माया !

लखनऊ | बसपा और सपा के गठबंधन को लेकर लगाये जा रहे कयासों पर फ़िलहाल बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुप्पी साध ली है | 2019 में लोकसभा चुनाव में सपा व बसपा के बीच गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में जब बसपा सुप्रीमो मायावती से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। यहां तक कि ईवीएम के मुद्दे पर सपा के आमंत्रण के बावजूद बैठक में किसी को न भेजने के सवाल पर भी उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। बल्कि ये कहा कि ईवीएम का मुद्दा सबसे पहले मैंने ही उठाया, सुप्रीमकोर्ट तक गई ।

मायावती अपने जन्म दिन पर कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बरसीं लेकिन सपा का नाम लेने से परहेज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर बसपा को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को इससे सतर्क रहने की अपील की है। मायावती अपने 62 वें जन्मदिन पर बसपा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस-वार्ता को संबोधित कर रही थीं ।