छात्रों के उत्पीड़न के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे #Lucknow विवि के छात्र नेता, 12 को सम्मेलन
लखनऊ । लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं के उत्पीड़न का मामला अब राजनैतिक मुद्दा भी बनने लगा है । यूनिवर्सिटी प्रशासन के सख्त तेवरों के बाद अब छात्र नेता विपक्षी दलों को छात्रों के उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट करने में लगे हैं । लविवि छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुधवार को छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने रालोद के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ मसूद अहमद से मुलाकात कर उन्हें छात्रों की लड़ाई लड़ने के लिए कहा । रालोद ने भी छात्रों को हर स्तर पर आवाज़ उठाने का आश्वासन दिया है ।
लखनऊ के छात्र नेता 12 अगस्त को अमीनाबाद स्थित गंगासागर सभागार में छात्रों के उत्पीड़न के खिलाफ सम्मेलन कराने जा रहे हैं जिसमे सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद सहित सभी विपक्षी दलों के नेता सम्मिलित होने जा रहे हैं । छात्र नेता सतीश शर्मा ने बताया कि भाजपा राज में टारगेट करके छात्र नेताओं का उत्पीड़न हो रहा है जो कतई स्वीकार नही किया जा सकता । उन्होंने कहा कि छात्र नेताओं को जेल भेज रहा है, उनका उत्पीड़न किया जा रहा है । रालोद कार्यालय पर छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने छात्रों की लड़ाई में हर कदम साथ रहने का वायदा किया ।
इस अवसर पर मोर्चे के सदस्य महेंद्र यादव, गौरव पांडेय, पवन राय, गौरव त्रिपाठी, सतीश शर्मा, अनुपम यादव, प्रशांत मिश्रा, प्रवीण पांडेय, सूर्यप्रकाश सिंह, माधुर्य सिंह, नितीश सिंह, मो० अबसारुद्दीन आदि मौजूद रहे ।