मैनपुरी में राजनीति का अद्भुत सहयोग, एक मंच पर आये माया-मुलायम
मैनपुरी । समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की मैनपुरी रैली पर पूरे देश के लोगों की नजर थी कि आखिर जब 24 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह एक साथ मंच पर आते हैं तो वे क्या बोलेंगे। लेकिन, जब एक साथ मायावती और मुलायम सिंह यादव मंच पर आए तो मुलायम ने बीएसपी सुप्रीमो की जमकर तारीफ की। इस दौरान मायावती मुस्कुरा रही थीं।
मुलायम ने कहा- “आज मायावती आयी हैं, उनका हम स्वागत करते हैं, आदर करते हैं। मायावती जी का बहुत सम्मान करना हमेशा, क्योंकि समय जब भी आया है तो मायावती जी ने हमारा साथ दिया है। हमें खुशी है कि हमारे समर्थन के लिए वो आई हैं।”
उधर, मायावती ने मैनपुरी में रैली को संबोधित करते हुए जहां एक तरफ केन्द्र सरकार पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी तरफ कहा कि कभी-कभी कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। माया-मुलायम की सभा मे भारी संख्या में भीड़ उमड़ी ।