पंचायत चुनाव : BJP से बाहर किए गए कई बागी प्रत्याशी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में हुआ ये निर्णय-
लखनऊ | पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों के अलावा तमाम पार्टी नेता पंचायत सदस्य चुनाव में खड़े हो गए हैं। पार्टी ने इसे अनुशासन हीनता माना है। शनिवार को प्रयागराज पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के निर्देश के बाद यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती ने कई बागी प्रत्याशियों की प्राथमिक सदस्यता छह वर्ष के लिए निलंबित कर दी।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रयागराज के सभी गांवों के विकास के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत जरूरी है। पार्टी कार्यालय में यमुनापार,गंगापार,महानगर के जिला चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों, वार्ड प्रभारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि उन्होंने कहा कि बागी प्रत्याशियों को छह वर्ष के लिए पार्टी से निलंबित किया जाए। ।बैठक मे क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, जिला प्रभारी ओंकार केसरी, विभवनाथ भारती, गणेश केसरवानी, श्वनी दुबे, राजेश केसरवानी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, विजय शंकर शुक्ला, देवेश सिंह आदि मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अशोक दुबे ने भाजपा एक बार फिर से ज्वाइन कर ली। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ज्वाइन करवाया। अगली स्लाइड में देखिए किन्हें किया गया है निलंबित
इनको किया सस्पेंड-
प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में ही पार्टी से निलंबित हुए नेताओं की सूची जारी की गई। इसमें वार्ड 52 करछना से कुलदीप त्रिपाठी, वार्ड 54 करछना से बविता पटेल व कार्तिकेय कुशवाहा, वार्ड 56 करछना से लक्ष्मी शंकर पांडे, वार्ड 57 कौंधियारा से लाल बहादुर कुशवाहा, वार्ड नंबर 60 जसरा से प्रताप बहादुर, वार्ड 61 जसरा द्वितीय से श्यामा कांत ,वार्ड 64 शंकरगढ़ प्रथम से सरिता देवी पति प्रदीप भारतीय, वार्ड नंबर 65 शंकरगढ़ द्वितीय से अनारकली आदिवासी, वार्ड नंबर 66 शंकरगढ़ तृतीय से धर्मेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 67 मेजा प्रथम से उमा तिवारी पति बाबा तिवारी, वार्ड नंबर 68 मेजा द्वितीय से विनय शुक्ला, बार्ड 69 मेजा बंदना पांडे, कृष्ण चंद्र पांडे, प्रिया पति अनूप शुक्ला, निशा मिश्रा पति रंजय मिश्रा, वार्ड 70 मेजा चतुर्थ से आंचल केसरी, वार्ड नंबर 71 ऊर्वा प्रथम रीता सिंह,वार्ड नंबर 72 द्वितीय से प्रतिभा मिश्रा, आरती पति श्याम राज यादव, वार्ड नंबर 73 तृतीय से सूरज शुक्ला आदि को पार्टी ने 6 वर्ष के प्राथमिक सदस्यता से तत्काल निलंबित कर दिया है।