2019 में महागठबंधन से मथुरा पर ताल ठोकेगा RLD, जयन्त करेंगे नाम की घोषणा, टिकट के लिए शामिल हैं यह बड़े नाम-
लखनऊ । यूपी में सपा और बसपा, रालोद के गठबंधन के साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है । सभी राजनैतिक दल चुनावी मोड़ में हैं और भाजपा को हराने के लिए रणनीति तय करने में जुटे हुए हैं । ऐसे में पश्चिम में जनाधार रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने हिस्से की सीटों पर प्रत्याशी चयन का काउंटडाउन शुरू कर दिया है । 2009 में मथुरा लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचने वाले रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी अब अपने दादा चौ चरण सिंह के वर्चस्व वाली सीट बागपत से चुनाव लड़ेंगे ऐसा सूत्रों का कहना है ।
मथुरा लोकसभा सीट पर महागठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल ही ताल ठोकेगा । रालोद उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी पार्टी के नेता को चुनाव लड़ाएंगे या फिर किसी अन्य दल के नेता को अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ाएंगे यह मंथन अभी जारी है । हालांकि सुनने में आ रहा था कि सपा नेता संजय लाठर मथुरा से रालोद के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन मथुरा में रालोद नेताओं के अंदरूनी विरोध के सुर देखते हुए इन अटकलों पर विराम लग गया है। अब रालोद के कई दिग्गज नेता महागठबंधन से टिकट की लाइन में हैं । जयन्त चौधरी किसकी किस्मत का ताला खोलेंगे यह अभी प्रश्न बना हुआ है ।
मथुरा से यह दिग्गज हैं टिकट के दावेदार-
रालोद के दिग्गज नेता और पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष डॉ अनिल चौधरी भी टिकट की दौड़ में हैं, हालांकि वह दावेदारी से इनकार कर रहे हैं लेकिन उनका नाम चर्चाओं में बना हुआ है । मथुरा के जिलाध्यक्ष रहे कुंवर नरेंद्र सिंह भी टिकट की दौड़ में हैं, कुंवर नरेंद्र सिंह का मथुरा में वर्चस्व है और वह अवागढ़ राजघराने से आते हैं । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी , पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिकरवार, योगेश नौहवार, रामवीर सिंह भारंगर, डॉ अशोक अग्रवाल भी टिकट लाइन की लाइन में हैं । वहीं सूत्र कहते हैं कि सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रोली तिवारी मिश्रा भी रालोद के सिंबल से लड़ने को दावेदारी ठोंक रही हैं ।