बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

मायावती बोलीं – 4 साल में हर मोर्चे पर विफल रही मोदी सरकार

  • May 26, 2018
  • 1 min read
मायावती बोलीं – 4 साल में हर मोर्चे पर विफल रही मोदी सरकार

लखनऊ | बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। मायावती ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं। इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी भी ऐतिहासिक है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके विरोधियों को कमजोर करने की कोशिश की है।

मायावती ने कहा कि मोदी सरकार को चार साल का जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है। यह सरकार सफेद झूठ बोलती है। चार साल पूरे हो गए हैं, और यह साफ है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान के मुद्दे, महंगाई के मोर्चे पर यह सरकार ऐतिहासिक रूप से विफल हुई है।उन्होंने कहा कि जनता हिंसा और तनाव का सामना कर रही है । दलित, पिछड़े और मुस्लिम रोज हिंसा का सामना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी ने 2014 में 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी । सरकार के चार साल पूरा होने पर भाजपा इसका जश्न भी मना रही है।