बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

मायावती ने मिलाए मोदी सरकार के सुर में सुर, कही ये बड़ी बात-

  • August 24, 2019
  • 1 min read
मायावती ने मिलाए मोदी सरकार के सुर में सुर, कही ये बड़ी बात-

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आर्थिक मन्दी के खतरे से उबरने के सम्बंध में केन्द्र के उठाए कदम को उचित बताया।

https://youtu.be/qOJ2L__nzwA

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश में भीषण गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, तनाव आदि से पीड़ित करोड़ों जनता को अब आर्थिक मन्दी की मार के खतरे के सम्बंध में 18 अगस्त को बीएसपी की मांग को संज्ञान में लेकर केन्द्र ने कल कुछ जरूरी कदम उठाए हैं जो अच्छी बात है पर यह काफी नहीं। केन्द्र को अभी निश्चिन्त नहीं हो जाना चाहिए।

https://youtu.be/KQ6bD4Y1X1o

उन्होंने कहा कि भीषण गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, कर्मचारियों की देश भर में हो रही छंटनी व तनाव-हिंसा आदि से घोर पीड़ित देश की करोड़ों मेहनतकश जनता को तत्काल राहत देने के लिए दीर्घकालीन उपायों के साथ-साथ तत्काल राहत व रोजगार देने वाले कदम उठाने की भी जरूरत है। केन्द्र इसे पूरी गंभीरता से ले।