योगी का रामराज्य : मेरठ में BJP पार्षद ने दरोगा को पीटा, महिला अधिवक्ता से छेड़छाड़, देखें वीडियो-
मेरठ । योगीराज में भाजपा नेताओं को सत्ता का नशा इस हद तक चड़ा हुआ है कि वो खाकी को भी कुछ नही समझ रहे हैं । मेरठ में दरोगा को भाजपा पार्षद ने जमकर पीटा, साथ ही महिला अधिवक्ता से भी छेड़छाड़ कर सोने की चेन लूट ली । दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
https://youtu.be/9LytIGUSn4s
शनिवार सुबह जैसे ही भाजपा नेता द्वारा दरोगा को पीटने का वीडियो वायरल हुआ मामले ने तूल पकड़ लिया । कंकरखेड़ा क्षेत्र के ब्लैक पैपर रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात हुए हंगामे ने शनिवार सुबह तूल पकड़ लिया। महिला वकील की तहरीर पर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ छेड़छाड़ और लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। नशे में धुत होकर रेस्टोरेंट पहुंचे दरोगा को एसएसपी ने लाइनहाजिर कर दिया है। रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में भाजपाइयों ने थाना घेर लिया। कई घंटे तक जमकर बवाल हुआ। अब दरोगा और महिला वकील पर भी मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की जा रही है। ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात मोहिद्दीनपुर चौकी इंचार्ज सुखपाल सिंह पंवार नशे में धुत होकर एक महिला वकील के साथ पहुंचा था। आरोप है कि यहां दोनों ने रेस्टोरेंट मालिक मनीष चौधरी और कर्मचारियों से मारपीट-तोड़फोड़ की और पिस्टल तान दी।
वहीं महिला वकील ने मनीष पर छेड़छाड़ और सोने की चेन लूटने का प्रयास करने का आरोप लगाया। शुक्रवार देर रात पुलिस ने महिला वकील की तहरीर पर रेस्टोरेंट मालिक एवं भाजपा पार्षद मनीष चौधरी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं दरोगा और महिला वकील का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में क्या आया, यह पुलिस ने अधिकारिक तौर पर नहीं बताया है।
दौराला सीओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दरोगा सुखपाल सिंह पंवार को लाइनहाजिर करते हुए विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। यदि दरोगा द्वारा मारपीट-अभद्रता करने की पुष्टि होती है तो उसके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
महिला वकील की सफाई-
पूरे प्रकरण में महिला अधिवक्ता का कहना है कि उन्हें दरोगा से एक केस के संबंध में बातचीत करनी थी। फोन पर बातचीत हुई तो दरोगा ने अपनी लोकेशन रेस्टोरेंट की बताई। जिस पर वे भी रेस्टारेंट में पहुंच गईं। महिला अधिवक्ता ने बताया कि उनके पहुंचने पर दरोगा ने उनके लिए भी खाने का ऑर्डर कर दिया। इसे लेकर रेस्टोरेंट कर्मचारियों और उनके बीच विवाद हुआ। अधिवक्ता का कहना है कि रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने उनके साथ छेड़खानी की और गले में पड़ी सोने की चेन लूटने का प्रयास किया।
दरोगा की पिटाई की वीडियो वायरल-
रेस्टोरेंट के भीतर दरोगा की पिटाई की वीडियो वायरल हो गई है। वायरल वीडियो के मुताबिक रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने दरोगा को कई थप्पड़ मारे। इस दौरान दरोगा नीचे गिर गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में यह सत्ता की हनक बताई जा रही है क्योंकि रेस्टोरेंट मालिक भाजपा का पार्षद है।