बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

लोकसभा चुनाव 2019 : नहीं बनेगी मोदी सरकार, UPA का होगा PM, यह विश्लेषण पढ़ भाजपाइयों की उड़ जाएगी नींद-

  • May 19, 2019
  • 1 min read
लोकसभा चुनाव 2019 : नहीं बनेगी मोदी सरकार, UPA का होगा PM, यह विश्लेषण पढ़ भाजपाइयों की उड़ जाएगी नींद-

जियाउर्रहमान /नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देशभर में मतदान पूर्ण हो चुका है । 23 मई को मतगणना होगी और देर शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी । रविवार को सातवें चरण के मतदान के बाद मीडिया के समूहों में एक्जिट पोल में भले ही मोदी सरकार को दोबारा से पूर्ण बहुमत से सत्ता में आना दिखाया जा रहा हो लेकिन हकीकत दूर नजर आती है । यूपी में बसपा-सपा और रालोद के महागठबंधन ने भाजपा को धो दिया है, तो बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन हावी है । मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पंजाब और उत्तराखंड में भी भाजपा को काफी सीटों का नुकसान है । भले ही मीडिया चैनल चीख चीख कर मोदी सरकार के आने का दावा करें लेकिन निम्न विश्लेषण ने भाजपाइयों की नींद उड़ा दी है ।

https://youtu.be/JsH5wiCSRXQ

एग्जिट पोल की खबरें छोड़ पढ़िए देश के एक वरिष्ठ पत्रकार का यह विश्लेषण जिसमे सीटों का आंकड़ा दिखाया गया है ।

https://youtu.be/cUCbbTH9bbI

बीजेपी को इन राज्यों में होगा इतना अनुमानित नुकसान-
●यूपी 58-60
●उत्तराखंड 1
●राजस्थान 10-12
●मध्यप्रदेश 8
●पंजाब 2
●बिहार 5
●झारखंड 5
●कर्नाटक 2
●महारष्ट्र 10-12
●हरयाणा 3-4
●गुजरात 6-9
●गोवा 1
●दिल्ली 4
●छत्तीसगढ़ 9
●अरुणाचल 2
●जम्मू कश्मीर 2
●फायदा उड़ीसा में 2
●बंगाल में 2-3

विश्लेषण से साफ है कि देशभर में ओवरआल भाजपा को 132-140 सीटों का नुकसान है । जिनकी भरपाई मुश्किल है । 282 में 145-152 सीट आएगी बीजेपी की 2014 के मुकाबले । इस बार एनडीए 175-182 तक ही जाएगी 5-10 सीट ऊपर नीचे जाएगा ।

खबर आ रही है कि आरएसएस के मुख्यालय नागपुर में हलचल है ।। सोमवार को पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भैय्या जी से मिलने पहुंच सकते हैं ।

https://youtu.be/2gHoNNcvgZU

वहीं यह भी सर्वविदित है कि एग्जिट पोल आंकलन और जनता के निर्णय में अंतर होता है, आधिकारिक घोषणा तो 23 मई को ही संभव हो पाएगी ।