बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने किसानो, नौजवानों को छला : गुलाम नबी आजाद

  • June 6, 2017
  • 1 min read
मोदी सरकार ने किसानो, नौजवानों को छला : गुलाम नबी आजाद

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा कश्मीर और राष्ट्रपति चुनाव रहा। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस ने समान विचार वाले दलों के साथ संपर्क कर एक सब कमेटी बनाने का ऐलान तो किया है लेकिन इनमें कौन-कौन लोग शामिल होंगे, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मोतीलाल वोरा, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, ए के एंटनी, अशोक गहलोत और सीडब्ल्यूसी के दूसरे सदस्य मौजूद रहे। CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर रुख दिखाया। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भी नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरा। बाद में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
गुलाम नबी आजाद ने सबसे पहले अब तक के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो को बधाई दी। आजाद ने कहा कि मोदी सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं और यह सरकार चाहे जितनी खुशी मना ले, विज्ञापनों पर चाहे जितना पैसा खर्च कर ले, जनता के लिए 3 साल काफी निराशाजनक रहे। गुलाम नबी आजाद ने एक न्यूज़ चैनल के प्रमोटर के यहां पड़े सीबीआई छापे का भी जिक्र  करते हुए कहा कि हजारों-लाखों करोड़ों लेकर भागे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। आजाद ने केंद्र को पब्लिसिटी की सरकार बताते हुए कहा कि 3 सालों के दौरान एससी, एसटी, पिछले, अल्पसंख्यक, महिलाओं और किसानों सब पर अत्याचार बढ़ गया है।
उन्होंने सहारनपुर में हालिया हिंसा का भी जिक्र किया। आजाद ने आरोप लगाया कि पूरे देश के किसान त्रस्त हैं। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के किसान आंदोलनरत हैं, पर सरकार उनकी बात सुनने की बजाय उनपर लाठियां बरसा रही है। उन्होंने एक बार फिर रोजगार के वादे के नाम पर मोदी सरकार पर युवाओं को छलने का आरोप लगाया।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में कथित गोरक्षा के नाम पर हिंसा और आर्थिक हालात जैसे मुद्दे पर भी चर्चा हुई। पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा कश्मीर में फैली अशांति का मसला भी बैठक का केंद्र बिंदु रहा।
बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर जहां सद्भाव था वहां कलह और जहां सहिष्णुता थी वहां उकसावे की बातें हो रही हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार जिन सफलताओं का दावा कर रही है वे सारे प्रॉजेक्ट्स यूपीए की सरकार में शुरू किए गए थे।
-एजेंसी