बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बिना मास्क लगाए बहू के कमरे में घुसे सास-ससुर व ननद, FIR दर्ज

  • June 30, 2020
  • 1 min read
बिना मास्क लगाए बहू के कमरे में घुसे सास-ससुर व ननद, FIR दर्ज

कानपुर | कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क पहनने को लेकर कई अजीबो-गरीब मामले देखने और सुनने में आ रहे हैं. लेकिन यह अपने तरह का पहला मामला है, जिसमें ससुरालवालों को बिना मास्क लगाए बहू के कमरे में जाना भारी पड़ गया. बहू ने अपने सास-ससुर व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. मामला कानपुर जनपद के जूही थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली दीपिका गुप्ता ने अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के साथ महामारी एक्ट का केस दर्ज कराया है |

एसएसपी दिनेश कुमार के अनुसार, अपने तरीके का यह पहला केस जूही थाने में दर्ज कराया गया था. पीड़िता का आरोप है कि बिना मास्क लगाए सास, ससुर और उसकी ननद उनके कमरे में घुसे और उससे मारपीट की. आरोप है कि उन्होंने न तो शारीरिक दूरी का पालन किया और न ही किसी ने मास्क लगाया था. कोरोना संक्रमण के प्रति बहू की जागरुकता भरी दलील सुनकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार भी हैरान रह गए. ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के साथ महामारी एक्ट के तहत सोमवार देर रत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया. जिले में इस तरह का यह पहला मामला है. उधर, ससुराल वालों ने भी बहू पर धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है.

ये हैं आरोप-
जूही थाना क्षेत्र के बसंती नगर निवासी दीपिका गुप्ता ने रविवार को यह शिकायत पुलिस अधिकारियों से की कि उसने कुछ दिन पहले ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न में मुकदमा लिखाया था. इसके बाद से ही ससुराल वाले केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे. पति विरोध करते तो उनके साथ भी मारपीट की जाती. 27 जून की सुबह जब वह अपने कमरे में थी, तभी सास रीता गुप्ता, ससुर अनिल गुप्ता व ननद एकता श्रीवास्तव, ननदोई सत्य प्रकाश अपने बेटे आदित्य व बेटी सौम्या के साथ कमरे में घुस आए. जिसके बाद सभी ने केस वापस लेने का दबाव बनाया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी और डंडों से पीटा भी. सभी ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया. न तो शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया और न ही किसी ने मास्क पहना हुआ था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि घरेलू हिंसा के साथ महामारी एक्ट के उल्लंघन का यह मामला सामने आया है. मारपीट के साथ महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. नियम कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.