बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

‘#RSS के नेता शादी नहीं करते इसलिए #रेप की घटनाएं बढ़ रहीं हैं’ पढ़िए #कांग्रेस का #BJP पर यह आरोप-

  • May 14, 2018
  • 0 min read
‘#RSS के नेता शादी नहीं करते इसलिए #रेप की घटनाएं बढ़ रहीं हैं’ पढ़िए #कांग्रेस का #BJP पर यह आरोप-

होशंगाबाद/मध्यप्रदेश । प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने करारा प्रहार करते हुए कहा है कि राज्य में हो रही रेप की ज्यादातर घटनाओं में भाजपा नेता और आरएसएस के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज होती है। अग्रवाल ने कहा कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते हैं इसलिए रेप की घटनाओं में उनका हाथ रहता है।

उन्होंने शिवराज के ‘14 साल बेमिसाल’ पर सवाल उठाते हुए प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। अग्रवाल ने कहा कि नर्मदा नदी से सीएम शिवराज के परिवार के लोग ही अवैध रेत का खनन कर रहे हैं और तभी प्रदेशभर में धड़ल्ले से खनन हो रहा है। सीएम के बेटे द्वारा दूध का व्यापार करने को लेकर अग्रवाल ने कहा कि विदिशा में सीएम ने बगीचा बनाया हुआ है, वहां विदेशों से गायें लाई गई हैं और उनका बेटा दूध बेच रहा है। सीएम का बेटा होने के कारण लोग 65 रुपए लीटर दूध खरीद रहे हैं, तो क्या ये सही है।