बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 18, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

अपमान के सदमे में जी रहे मुलायम को बनाया जाये सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, वायरल हुई अखिलेश यादव को दी गई यह सलाह-

  • October 29, 2021
  • 1 min read
अपमान के सदमे में जी रहे मुलायम को बनाया जाये सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष, वायरल हुई अखिलेश यादव को दी गई यह सलाह-

लखनऊ | सैफई परिवार के करीबी और पूर्व में सपा के दिग्गज नेता, मुलायम सिंह यादव के साथियों में से एक, वरिष्ठ स्तम्भकार आगरा के चंद्रप्रकाश राय की एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है | जिसमे वह अखिलेश यादव को सलाह दे रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव को पुनः सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाये \ उनका यह पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है | आप भी पढ़िए –

“मुलायम सिंह यादव जी उम्र के आख़िरी पड़ाव पर है और ज़्यादातर बीमार हो जाते है ऐसे में मेरा अखिलेश यादव जी को सुझाव है की उनको अध्यक्ष पद से हटा कर बडा अपमान किया गया था पर तब जो वादा किया था उसी चुनाव के बाद उनको अध्यक्ष पद लौटाने का कम से कम अब तो नेता जी का सम्मान लौटा अध्यक्ष बना दे और ख़ुद मुख्य महासचिव हो जाए । पार्टी तो उनकी ही है और रहेगी और मुलायम सिंह यादव जी तब से जिस अपमान के सदमे मे जी रहे है क्योकी उनके चित्रो को जूते से रौदा था जवानी कुरबान ने , उससे निकल कर अपनी अंतिम यात्रा सुकून से कर पायेंगे और अखिलेश जी को आशीर्वाद देकर जायेंगे । और विरोधी जो नारा लगाते है कि “जो न हुआ अपने बाप का वो क्या होगा आप का ” ये नारा भी बेकार हो जायेगा । मैने वो दर्द अभी पिछ्ली मुलाकात मे भी महसूस किया । ये अलग बात है की इस पोस्ट के बाद मेरी मुलाकात पर भी पाबंदी लगा दिया जाये ।
अगर ऐसा किया तो इस चुनाव में अखिलेश जी को बड़ा फ़ायदा होगा ।
मानना न मानना अब अखिलेश जी की मर्जी ।”