राजठाकरे की मनसे का ‘पद्मावत’ को समर्थन, करणी सेना को दी चेतावनी
मुंबई । पद्मावत फ़िल्म को लेकर चल रहे शोर शराबे के बीच अब राजठाकरे की मनसे भी कूद आई है । मनसे फिल्म इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने कहा कि मुंबई क्षेत्र में वह किसी को भी फिल्म की रिलीज को रोकने नहीं देंगे.उन्होंने कहा,‘ मुंबई क्षेत्र में यदि कोई पद्मावत की रिलीज को बाधित करने का प्रयास करेगा तो उसे मनसे कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा.’
मनसे नेता ने कहा,‘फिल्म कोई ऐतिहासिक दस्तावेज नहीं है और फिल्मकार को फिल्म बनाते वक्त कुछ आजादी लेनी पड़ती है. मनसे ने फिल्म की सामग्री पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई,हमारी आपत्ति पाकिस्तान के कलाकारों को काम देने पर थी.’