बुलंदशहर उपचुनाव : SP-RLD गठबंधन पर टिकीं मुस्लिम समाज की निगाहें, हाजी यूनुस या जियाउर्रहमान पर घोषणा के बाद करेगा फैसला !
बुलंदशहर | यूपी में विधानसभा उपचुनाव का बिगुल फुंक चूका है | भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है | बसपा, सपा और रालोद ने भी अपने अपने आंकड़े बिठाने शुरू कर दिए हैं | कांग्रेस भी उपचुनाव लड़ने को तैयार है | यूपी में उपचुनाव की तिथियों की घोषणा होना बाकी है लेकिन जिले का सियासी तापमान है है |
मुस्लिम मतदाताओं के बाहुल्य वाली बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में मुस्लिमो की निगाहें प्रत्याशियों पर टिकीं हैं | सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ मुस्लिम विपक्षी दलों के मुस्लिम चेहरों को अभी देख रहे हैं | बसपा से हाजी यूनुस का टिकट फाइनल मना जा रहा है | असपा से हाजी यामीन की टिकट कन्फर्म हो चुकी है | मुख्य विपक्षी दल रालोद व सपा गठबंधन है जिसके प्रत्याशी का अभी लोगों को इन्तजार है | मुस्लिम मतदाता भाजपा के खिलाफ उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी पर टकटकी लगाए हुए है |
हालाँकि माना जा रहा है कि सपा-रालोद गठबंधन में सीट रालोद के खाते में रहेगी | रालोद के उपचुनाव प्रभारी डॉ राजकुमार सांगवान ने गत सप्ताह ही समीक्षा बैठक कर दावेदारों से आवेदन लिए थे | रालोद में छात्र और युवा राजनीती के चर्चित चेहरे एडवोकेट जियाउर्रहमान ने एकमात्र मुस्लिम दावेदार के रूप में आवेदन किया था | मुस्लिम राजपूत बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले जियाउर्रहमान की बिरादरी का अच्छी खासी तादाद में वोट है | सूत्र कहते हैं कि रालोद से जियाउर्रहमान सदर सीट से विधानसभा प्रत्याशी हो सकते हैं |
रालोद-सपा गठबंधन से यदि जियाउर्रहमान प्रत्याशी हुए तो बसपा से नाराज चल रहे मुस्लिम समाज के वो विकल्प बन सकते हैं | मुस्लिम झोझा/राजपूत बिरादरी को वैसे भी विकल्प की तलाश है, रालोद से जियाउर्रहमान आये तो बसपा के हाजी यूनुस के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं | फिलहाल, मुस्लिम समाज रालोद-सपा गठबंधन की ओर निगाहें लगाए हुए है | मुस्लिम प्रत्याशी यदि गठबंधन ने खड़ा कर दिया तो भाजपा और बसपा के लिए उपचुनाव बहुत मुश्किल हो जायेगा |अब मुस्लिम समाज जियाउर्रहमान को चुनेगा या हाजी यूनुस को यह सभी दलों की टिकट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा |