जुमे की नमाज के बाद शांति से सीधा घर जाएं मुसलमान : शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद
लखनऊ | जुमे से पहले शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने मुसलमानों से अपील की है कि वो जुमे की नमाज के बाद सीधे अपने घर जाएं। मौलाना कल्बे जव्वाद ने सभी मुसलमानों से कहा है कि वो किसी भी तरह के प्रदर्शन या नारेबाजी में शामिल ना हों और नमाज के बाद शांति से अपने-अपने घरों को लौट जाएं।
कल्बे जव्वाद की ये अपील पिछले जुमे के दिन यूपी के कई जिलों में उपद्रव की घटना को देखते हुए आई है। पिछले हफ्ते प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ था।