बारी नदी में बहे एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा का पांच घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि जिस गाड़ी में वे बह थे उसे ढूंढ लिया गया है। उनकी गाड़ी नदी के बीच झाड़ियों में फंसी मिली है। बचाव कार्यों में और गति लाने के लिए आपदा प्रबंधन सचिव हेमंत गेरा ने उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए। टीम मौके पर पहुंच गई है। इस बीच जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देश पर प्रशासन ने बारी नदी के बाहव क्षेत्र में आनेवाली सभी पुलियाओं पर पटवारियों को तैनात कर दिया है। नदी के चार किलोमीटर के क्षेत्र में एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा की खोज की जा रही है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि बांसवाड़ा व उदयपुर क्षेत्र में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिससे कि क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। जिसके कारण मौके पर पहुंचे राहत व बचाव दल को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीणा बांसवाड़ा जिले से अपने घर कुशलगढ़ लौट रहे थे। वे बोलेरो गाड़ी में सवार थे। बीच में भोयडी घाटी के पास स्थित पुलिया पर बारिश के कारण तेज बहाव था। लेकिन उनके ड्राइवर ने तेज बहाव के बीच पुलिया पार करने का प्रयास किया और गाड़ी सहित एसडीएम नदी में बह गए। चालक अशोक करीब ढाई किलोमीटर दूर सुरक्षित बच गया, लेकिन एसडीएम मीणा का अभी तक पता नहीं लग सका है।