बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 8, 2024
छात्र एवं शिक्षा

NEET परीक्षा में उतरवाए छात्राओं के अंडर गारमेंट , हंगामा

  • May 8, 2017
  • 1 min read
NEET परीक्षा में उतरवाए छात्राओं के अंडर गारमेंट , हंगामा

कन्नुर। केरल के कन्नुर में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की परीक्षा के दौरान एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है यहां परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान कई छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गये इसके अलावा भी सख्त ड्रेस कोड के नाम पर कई छात्राओं के साथ ऐसा किया गया।

इस घटना के बाद एक छात्रा की मां ने कहा कि बेटी जब परीक्षा केंद्र से वापिस आई, तो उसने मुझे अपने अंडरगारमेंट पकड़ा दिये। इस मामले के बाद परिजनों और छात्र-छात्राओं में गुस्से का माहौल है। बता दें कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा था।इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है कांग्रेस पार्टी की महिला इकाई अध्यक्ष बिंदु कृष्णा ने इस घटना की निंदा की, और कहा कि परीक्षा केंद्र में अगर इस तरह का बर्ताव होगा, तो कितनी ही छात्राएं मन लगाकर परीक्षा दे पाई होंगी। बताते चलें कि बीते रविवार को लगभग 104 शहरों में सीबीएसई ने नीट की परीक्षा आयोजित की थी, इस दौरान कुल 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी।