नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने युवा संगठनों को सक्रिय करने का कार्य शुरू कर दिया है | अब छात्र संगठन और युवा संगठन को नए रूप से ढाला जा रहा है | कांग्रेस ने फिरोज खान को अखिल भारतीय NSUI का अध्यक्ष बनाया है और उनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए प्रभावी रहेगी। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अखिल भारतीय एनएसयूआई का अध्यक्ष चुनने के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी बनायी थी। उन्होंने चुने हुए उम्मीदवारों का स्वयं साक्षात्कार लिया। उसके बाद उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी से विचार विमर्श कर जम्मू कश्मीर के फिरोज खान को इस पद के लिए चयनित किया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फिरोज खान की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी इस पद पर नियुक्ति दो वर्ष के लिए तुरंत प्रभाव से हो गयी है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के चुनाव में राजस्थान के 11 जिलों में मतदान सोमवार को होगा। एनएसयूआई के चुनाव 17 जून तक चलेंगे। छात्र संगठन के चुनाव में प्रदेश के शीर्ष नेताओं के नाम पर गुटबाजी देखने को मिल रही है। एनएसयूआई के चुनाव लड़ रहे नेता दबी जुबां में मानते है कि चुनाव में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम पर गुट बन गए है। कांग्रेस से जुड़े जानकार बताते है कि यह चुनाव राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी में भीतरी लोकतंत्र के लिए प्रारंभ किए गए थे। इसलिए कोई भी शीर्ष नेता इन चुनाव में सीधा दखल नहीं रखना चाहता। इसलिए जब से एनएसयूआई के चुनाव घोषित हुए सचिन पायलट व अशोक गहलोत ने इन चुनावों को लेकर कुछ नहीं बोला है। सोमवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर सहित अन्य जिलों में मतदान होगा। गौरतलब है कि एनएसयूआई के चुनाव के लिए कई माह पूर्व ही सरगर्मियां शुरू हो गई थी। इन चुनावों में भी जातिवाद और धन का पूरा प्रयोग किया जा रहा है। जिन जिलों में मतदान होना है वहां तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
-एजेंसी