अलीगढ़ में लॉकडाउन तोड़ बैंड-बाजे से मनाया शादी की वर्षगांठ का जश्न, 2 पर FIR, वीडियो हुआ वायरल
अलीगढ़ । शहर में कोरोना लॉकडाउन तोड़ना एक परिवार को भारी पड़ गया है । कन्टेंटमेंट जोन में शादी की सालगिरह का जश्न मनाने पर मुक़दमा दर्ज हो गया है । 25 वी सालगिरह पर भीड़ एकत्रित करने पर 2 लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है ।
दरअसल शहर में विगत दिनों शेखर सर्राफ की कोरोना के फलस्वरूप मृत्यु हो जाने पर थाना सासनी गेट क्षेत्र में 100% लॉक डाउन घोषित किया गया है । गत दिवस पवन वार्ष्णेय पुत्र भवानी शंकर निवासी राफतगंज थाना सासनीगेट शादी की 25 वी सालगिरह पर भीड़ एकत्रित कर बैंड बाजे के साथ सालगिरह मना रहा था। जिसको लेकर पवन वार्ष्णेय एवं अज्ञात संबंधी पर लॉक डाउन व धारा 144 CrPc के उल्लंघन करने के विरुद्ध धारा 188 महामारी अधिनियम 3 के तहत एफआईआर की कार्यवाही कराई गई है।
शहर में शादी की वर्षगांठ के जश्न का यह वीडियो वायरल हो रहा है ।