कोरोना से जंग में त्वरित एक्शन लेते हैं ADG प्रेमप्रकाश, पत्रकार के फोन पर प्रयागराज में क्वारन्टीन कराए 35 मजदूर
शशांक मिश्रा/ प्रयागराज । अभी तक कोरोना से मुक्त प्रयागराज में बीते कल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया । शनिवार को कानपुर से लगभग 35 मजदूर सोरांव थाना क्षेत्र में दिखे कुछ मजदूर अस्वस्थ और संदिग्ध दिख रहे थे । ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति को जानने प्रयागराज के पत्रकार शशांक मिश्रा ने पहल की आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम उनकी जुबानी –
आज अभी चंद घण्टो पहले रिपोर्टिंग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति जानने निकला था रास्ते मे प्रतापगढ़ प्रयागराज हाइवे पर सोरांव थाने के अंतर्गत एलडीसी इंजीनियरिंग कालेज के पास काफी संख्या में बैग लिए लोग दिखे । वापस तुंरत यूटर्न कर लौटकर उनसे बातचीत की तो पता चला कि कानपुर से पैदल चलकर लगभग 35 की संख्या में ये मजदूर मौजूद आए हैं, जो सुल्तानपुर ,प्रतापगढ़ सहित विभिन्न जनपदों में अपने गांव जाने को निकले है । कुछ जुकाम से पीड़ित नजर आ रहे थे । स्थिति ठीक नही लग रही थी मृदुभाषी CO सोरांव आईपीएस अशोक वेंकट को फोनकर सूचना दी वो तत्कालीन समय काफी दूर थे । उन्होंने तुरंत फोर्स भेजने को बोला लगभग 22 मिनट हो गए CO सोरांव को सूचना दिए हुए थाने से कुछ दूरी होने के बावजूद कोई नही पहुंचा था फिर ADG प्रेमप्रकाश सर से वार्ता हुई उन्होंने चंद मिनट वही रुकने को कहा, उनकी सक्रियता के बादचंद मिनटों बाद CO सोरांव ने फोनकर लोकेशन लेकर स्वयं मौके पर पहुँचे । देरी पर सॉरी बोलते हुए मातहतों पर नाराज हो गए मजदूरों को जांच के लिए भेजने की तैयारी करने लगे । मुझे भी देर हो रही थी मैं निकल पड़ा कार पर बैठते ही ADG सर का फोन आया क्या लोग मौके पर पहुँचे है मिश्रा जी ? मैंने उन्हें अवगत कराया कि CO सोरांव समेत काफी फोर्स मौजूद है, उन्होंने थोड़ा सावधानी बरतने की सलाह दी डिस्टेंस बनाने को कहा और सेफ्टी का ख्याल रखने की सलाह दी ।
खबर के अनुसार अब इन सभी मजदूरों को सोरांव कस्बे के मेवा लाल इंटर कॉलेज में में कोरोनटाइन किया गया है खाने पीने की व्यवस्था की गई है इनकी मेडिकल जांच की जा रही है । ADG प्रेमप्रकाश और CO की सक्रियता बेहद सराहनीय रही अन्य पुलिसकर्मियों को भी ऐसे ही सक्रिय होने की आवश्यकता है तभी हम कोरोना से जीत पाएंगे ।