8
नई दिल्ली| राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा सम-विषम परियोजना में महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट देने की याचिका ठुकरा दी।
एनजीटी ने दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। एनजीटी ने कहा कि आपातकालिन वाहनों के अलावा किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।