RSS के करीबी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- ‘नेहरू का भाषण मुझे बहुत पसन्द’
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बयान में कहा है कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का एक भाषण बहुत पसंद है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में गडकरी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू कहते थे, ‘इंडिया इज नॉट ए नेशन, इट इस ए पॉपूलेशन’। उन्होंने कहा कि इस देश का हर व्यक्ति देश के लिए प्रश्न है, समस्या है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेहरू का ये भाषण मुझे बहुत पसंद है। तो मैं इतना तो कर सकता हूं कि मैं देश के सामने समस्या नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा कि सिस्टम को सुधारने के लिए दूसरे की तरफ उंगली क्यों करते हैं, अपनी तरफ क्यों नहीं करते।
नितिन गडकरी ने कहा कि अगर सभी लोगों ने इतना भी तय किया कि मैं समस्या नहीं रहूंगा तो आधे सवाल सुलझा लिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ किसी ने अन्याय किया होगा तो मैं किसी के साथ अन्याय नहीं करूंगा।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यहां सोमवार को कहा था कि सहिष्णुता भारतीय संस्कृति का महत्त्वपूर्ण अंग है जिसने कई देशों से पलायन करके आये लोगों को अपने यहां आसरा दिया है। मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब देश में भीड़ हिंसा पर नसीरुद्दीन शाह के बयान को लेकर चर्चा गर्म है।