बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 24, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब मुकदमों की सिर्फ वर्चुअल सुनवाई

  • April 12, 2021
  • 1 min read
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब मुकदमों की सिर्फ वर्चुअल सुनवाई

प्रयागराज | इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 अप्रैल से मुकदमों की सिर्फ वर्चुअल सुनवाई व्यवस्था लागू कर दी गई है। शुरुआत में मुकदमों को सुनने के लिए 25 अदालतें बैठेंगी, आवश्यकतानुसार विचाराधीन मुकदमों की संख्या को देखते हुए अदालतों की संख्या घटाई या बढाई जा सकेगी। पहले से दाखिल मुकदमे अदालतों में सुनवाई के लिए पेश होगे। अधिवक्ता, वादकारी व अधिवक्ता लिपिकों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

मुकदमों का दाखिला शारीरिक रूप से एवं ई-मोड ,दोनों तरीके से किया जाएगा। दाखिला  परिसर से बाहर स्थित काउंटर पर शाम 4 बजे तक हो सकेगा। परिसर के बाहर  कार्यालय के काउंटरों पर स्टाफ की तैनाती रोस्टर से की जाएगी। निश्चित संख्या में मुकदमे कोर्ट में पेश होंगे। वकीलों को इसकी सूचना दी जाएगी। इसके लिए हेल्पलाइन 12 अप्रैल से क्रियाशील हो जाएगी। रजिस्ट्रार कंप्यूटर जरूरी कदम उठाएंगे।

वर्चुअल सुनवाई के दौरान इंटरनेट स्पीड सही रखने के लिए बीएसएनएल को आदेश दिए गए हैं, ताकि नेटवर्क के कारण सुनवाई प्रक्रिया में बाधा न उत्पन्न हो। मुकदमों की सुनवाई के लिए पहले की तरह जिस्ती मीट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा परिसर का सैनिटाइजेशन समयानुसार होता रहेगा। हाईकोर्ट ने कोरोना संकट को देखते हुए दो अप्रैल 21को  गाइडलाइंस जारी की थीं। इसमें कोविड -कमेटी की बैठक मे विचार कर ये सुधार किए गए हैं। इसकी जानकारी निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।