ओम प्रकाश राजभर योगी कैबिनेट से होंगे बर्खास्त, सीएम ने की सिफारिश : सूत्र
लखनऊ | पिछले लम्बे समय से योगी सरकार में मंत्री रहते हुए भाजपा से बगावत पर उतारू ओपी राजभर को योगी सरकार बर्खास्त करने जा रही है | सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने इस्तीफा देने से मना कर दिया है। राजभर को बर्खास्त किया जाएगा। राजभर खुद इस्तीफा नहीं देंगे। राजभर एनडीए में थे, उन्होंने बीजेपी से बगावत की।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बर्खास्त करने की सिफारिश की है। सीएम योगी ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की राज्यपाल से सिफारिश की है। दरअसल पिछले दिनों भाजपा वालो को गाली देने का ऑडियो वायरल होने के बाद से ओपी को लेकर भाजपा में आक्रोश है |