बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
जम्मू-कश्मीर

पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में चौकियों की गोलीबारी

  • February 24, 2018
  • 0 min read
पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में चौकियों की गोलीबारी

श्रीनगर। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने गोलीबारी का समुचित जवाब दिया।

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के भारतीय चौकियों को सुबह 11 बज कर करीब 50 मिनट पर निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने समुचित जवाबी कार्रवाई की । अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।