प्रशांत वर्मा/पीलीभीत । रक्षाबंधन पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का भरोसा लिया तो भाइयों ने भी बहनो को हर कदम साथ रहने का वायदा किया । शहर विधायक संजय गंगवार उर्फ संजय भैया को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहने एकत्रित हुआ और विधायक को राखी बांधकर सुरक्षा और सुख दुख में साथ रहने का संकल्प लिया । वही शहर विधायक ने भी बहनो को राखी के बदले में हमेशा साथ रहने का वायदा दिया ।
https://youtu.be/vwxLGXYd1ac
शहर के रमा गार्डन बारात घर में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक संजय गंगवार को जिले से सैंकड़ो बहने राखी बांधने पहुंची और राखी बांधकर विधायक को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय गंगवार ने कहा कि आपने मेरे हाथ पर इतनी सारी राखी बांधकर इसे हाथ से हथौड़ा बना दिया है । उन्होंने कहा कि बहनो की सुरक्षा और सुख दुख में वह हमेशा बहनो के साथ हैं । उन्होंने कहा कि विधायक रहें न रहे लेकिन पूरे जीवन आपको सुरक्षा और हर समय आपके लिए तैयार खड़े रहने का वचन देता हूँ । विधायक ने इस दौरान बहनो को उपहार भी दिए ।