बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

50 रूपये का मिलेगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट, महंगाई से यात्री हलकान !

  • March 10, 2021
  • 0 min read
50 रूपये का मिलेगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट, महंगाई से यात्री हलकान !

लखनऊ | कानपुर सेंट्रल सहित सात स्टेशनों पर परिजनों को प्लेटफार्म तक छोड़ने या रिसीव करना महंगा पड़ेगा। साढ़े ग्यारह महीने बाद रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट की बिक्री चालू करने का फैसला तो कर दिया पर यह अब 10 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा। यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्थायी रूप से 30 जून तक लागू की जा रही है। पिछले साल 22 मार्च से प्लेटफार्म टिकट बिकना बंद हो गया था। सिर्फ कन्फर्म टिकटधारियों को ही प्रवेश मिलता था।

इधर, हर रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन क्रमवार शुरू कराया जा रहा है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री चालू करने का फैसला लिया गया है। सेंट्रल पर कैंट और सिटी साइड जनरल टिकट बिक्री काउंटरों पर प्लेटफार्म टिकट उपलब्ध होगा। प्रयागराज जंक्शन, छिंवकी, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ में टिकट उक्त रेट पर मिलेगा |

प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसकी वजह से स्टेशन पर अकारण भीड़ न पहुंचे, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट को अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए बढ़ाया गया है। सामान्य स्थितियां होते ही रेट पूर्ववत हो जाएगा।