#Aligarh: पुलिस ने 25 हजार का इनामी हत्या का आरोपी दबोचा
अलीगढ | इगलास कोतवाली पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी फरार हत्यारोपी ओमवीर सिंह को उसके घर से परिजनों के विरोध के बाद गिरफ्तार किया है। फरार हत्यारोपी की पुलिस लंबे समय समय से तलाश कर रही थी। कई बार उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दी गई, मगर पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बार वह हत्थे चढ़ गया। कोतवाल अरविंद कुमार राठी ने बताया कि 27 जून 2015 को क्षेत्र के गांव बढ़ा खुर्द निवासी रघुवीर सिंह के पुत्र पंकज की हत्या ननिहाल जाते हुई थी।
इस घटना को ओमवीर व लाला पुत्र महीपाल सिंह निवासी सोल्डा, थाना चांदहट जनपद पलवल,हरियाणा अपने साथी राहुल पुत्र दुलारे निवासी भगवानपुर थाना ऊसरहार जनपद इटावा के सहयोग से दिया था। आरोपी राहुल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। दोनों भाई घटना के बाद से फरार चल रहे थे। दोनों की न्यायालय के आदेश से कुर्की करने के बाद दोनों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। 20 अप्रैल को इनाम की धनराशि 25 हजार कर दी गई थी। फरार चल रहे इनामिया बदमाशों की तलाश में 22 अप्रैल को सुबह चार बजे दबिश दी गई।
दबिश के दौरान परिजनों द्वारा विरोध भी किया गया किंतु पुलिस ने सख्ती करके ओमवीर को उसके घर से गिरफ्तार करके लाया गया। दबिश देने वाली टीम में कोतवाल के साथ एसआइ संजय कुमार आर्य, राजेन्द्र सिंह मलिक, धीरज सिंह, रवीन्द्र चाहर, अरुण कुमार तथा कांस्टेबिल राम सिंह, गौरव कुमार, विनीत कुमार, सोहनवीर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह व मनोज कुमार शामिल रहे हैं।