कोरोना वायरस : लखनऊ में जमातियों पर बड़ी कार्यवाही, 27 FIR में 175 नामजद
लखनऊ । यूपी में जमातियों पर योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही जारी है । कोरोना संक्रमण को फैलाने, इसे छिपाने और लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस ने 11 थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं। लॉकडाउन के दौरान दर्ज इन 27 मुकदमों में 175 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें 23 विदेशी, 5 मुतवल्ली व गाइड के अलावा, तब्लीगी जमात से जुड़े व स्थानीय लोग शामिल हैं। पुलिस इन मुकदमों में बनाए गए आरोपियों की लगातार निगरानी कर रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोरा के मुताबिक शुरुआती दौर में तब्लीगी जमात के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज किए गए। इनमें 23 विदेशी, 5 मुतवल्ली व गाइड शामिल हैं। ये मुकदमे काकोरी, कैसरबाग, मड़ियांव, सरोजनीनगर में दर्ज किए गए हैं। इन सभी पर कोरोना का संक्रमण फैलाने के आरोप हैं। इन मुकदमों में जिन विदेशी नागरिकों को आरोपी बनाया गया है, पुलिस ने उनके पासपोर्ट व वीजा जब्त कर लिए हैं। इनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के साथ ही उन्हें काली सूची में डाल दिया गया है।
इसके बाद सभी को दोबारा 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 12 अन्य थानों में मुकदमें दर्ज किए हैं। इनमें कैंट, कैसरबाग, गाजीपुर, हसनगंज, चौक, वजीरगंज, तालकटोरा, गुडंबा, गोमतीनगर व मड़ियांव शामिल हैं। इन थानों में दर्ज मुकदमों में 136 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस दौरान कुल 175 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस के मुताबिक लखनऊ में 1229 मदरसों की सूची तैयार की है। इन मदरसों में आने-जाने वाले लोगों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है।