बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

योगी आदित्यनाथ को प्रियंका गांधी ने दिया करारा जवाब, कहा-‘मुख्यमंत्री जिस ‘प्रॉपर्टी पर बैठे हैं, उसे एक दिन जनता जब्त कर सकती है।’

  • July 22, 2021
  • 1 min read
योगी आदित्यनाथ को प्रियंका गांधी ने दिया करारा जवाब, कहा-‘मुख्यमंत्री जिस ‘प्रॉपर्टी पर बैठे हैं, उसे एक दिन जनता जब्त कर सकती है।’

लखनऊ | प्रियंका गाँधी ने योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोलै है | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री जिस ‘प्रॉपर्टी पर बैठे हैं, उसे एक दिन जनता जब्त कर सकती है।

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि प्रदेश के युवा किसी के बहकावे में न आएं क्योंकि आज कोई गलत नहीं कर सकता है, जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे। प्रियंका ने मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर उन पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ”इस देश में अपनी आवाज उठाना, प्रदर्शन करना और अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना एक संवैधानिक अधिकार है। जायज मांगों के लिए आवाज उठाने वालों को डराने और धमकाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करना एक घोर अपराध है।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ”जिस “प्रॉपर्टी” पर योगी जी बैठे हैं, वह उनकी नहीं …देश की जनता की है। याद रखें कि वह “प्रॉपर्टी” भी एक दिन जनता ज़ब्त कर सकती है। योगी आदित्यनाथ ने नये चयनित आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने संबंधी कार्यक्रम में कहा था, ”हम लोगों ने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। परिणामत: प्रदेश में निवेश आया और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य हुए। इसके तहत 1.61 करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी व रोजगार से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी कहा था, ”प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में न आएं। आज कोई गलत नहीं कर सकता है। जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो, वह गलत कार्य करे।