जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, UP में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
अलीगढ | हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने गए रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, किसान नेता जयंत चौधरी पर रविवार को पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट पर रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | रालोद ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है |
रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाथ में गुलाब का फूल और सरकार विरोधी नारे लिखे पोस्टर हाथों में लेकर पहुंचे | जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज और पुलिस के खिलाफ रालोद नेताओं ने जमकर नारेबाजी की | एसीएम द्वितीय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने, रालोद नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने और हाथरस डीएम को बर्खास्त करने की मांग की है | रालोद ने ज्ञापन में हाथरस केस की जाँच हाईकोर्ट के जज से करवाने और दोषियों का ट्रायल 1 माह में पूरा कर फांसी देने की मांग की |
रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि हाथरस में योगी सरकार विपक्ष के नेताओं के साथ जो व्यव्हार कर रही है वो शर्मनाक है | उन्होंने कहा कि योगी प्रदेश और कानून व्यवस्था संभालने में फेल है, यूपी में तत्काल राष्ट्रपति शासन जनहित में लगाया जाये | उन्होंने कहा कि सीएम योगी के इशारे पर हाथरस में जयंत जी पर लाठीचार्ज उनकी हत्या कराने की साजिश थी, जिसकी जांच होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि प्रदेश व् देश का किसान वक़्त पर भाजपा से हिसाब लेगा |
राजा भैया ने कहा कि आरएसएस और भाजपा दलितों, किसानो और युवाओं से छल कर रहे हैं | जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज देश और प्रदेश के किसानो का अपमान है | लाठीचार्ज भाजपा को बहुत महंगा पड़ेगा | इस अवसर रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, चौ चरण सिंह यूथ ब्रिगेड के संगठन मंत्री राजा भैया, सौरभ राणा, अजीम आरिफ, सुरेंद्र उपाध्याय, मौ दानिश, इशक ठाकुर, जैद, पदम् सिंह राणा, शारिक, इमरान, जुबैर आदि मौजूद रहे |