Home राष्ट्रीयगुजरात राहुल गांधी संग सेल्फी लेने की जिद पर अड़ी युवती, राहुल ने कुछ इस तरह की उसकी हेल्प

राहुल गांधी संग सेल्फी लेने की जिद पर अड़ी युवती, राहुल ने कुछ इस तरह की उसकी हेल्प

by Vyavastha Darpan
0 comment

भरूच। दक्षिण गुजरात के भरूच में बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए एक लड़की निवेदन किया, राहुल इसके लिए तैयार हो गए तो वह उनकी वैन पर चढ़ गई।

इस घटना के एक वीडियो में उनकी गाड़ी के कसक सर्कल इलाके में पहुंचने पर एक लड़की राहुल की वैन पर चढ़ते और करीब जाते हुए दिख रही है। उसने राहुल के साथ सेल्फी ली। वीडियो में राहुल गांधी लड़की की गाड़ी से उतरने में मदद करते हुए और उतरने के बाद हाथ मिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
लड़की की पहचान दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली मंत्शा इब्राहिम सेठ के तौर पर हुई है। उसने बताया कि सेल्फी लेने के लिए निवेदन करने पर राहुल इसके लिए तैयार हो गए।

You may also like