बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

CM योगी के शहर गोरखपुर के मुस्लिम छात्र का SV कालेज में धार्मिक उत्पीड़न, ये है मामला-

  • March 2, 2021
  • 1 min read
CM योगी के शहर गोरखपुर के मुस्लिम छात्र का SV कालेज में धार्मिक उत्पीड़न, ये है मामला-

अलीगढ | सीएम योगी के शहर गोरखपुर के मुस्लिम छात्र का अलीगढ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न हुआ है | शिक्षक संकाय विभाग (बीएड) के प्रशिक्षु मो. शमशेर आलम ने प्रोफेसर के खिलाफ कुछ लोगों को भेजकर मारपीट कराने, धार्मिक बातें करने और बिना पूछे व्यक्तिगत जानकारी के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए गांधीपार्क थाने में तहरीर दी है। सीएम के शहर का यह मुस्लिम छात्र अब इंसाफ के लिए गुहार लगा रहा है | वहीँ, मंगलवार को छात्र ने प्राचार्य को भी शिकायत देकर धार्मिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और खुद की जान का खतरा बताया है |

गोरखपुर के मूल निवासी मो. शमशेर ने तहरीर में कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर विभाग में धार्मिक बातें करते हैं। यहीं नहीं बिना पूछे व्यक्तिगत जानकारी का दुुरुपयोग करते हुए उन्होंने एक छात्र संगठन में पंजीकरण करा दिया। विरोध किया तो उन्होंने गुंडों से सीधा कराने की धमकी दी। तहरीर में कहा है कि 20 फरवरी को कॉलेज से रूम की तरफ जाते समय एक पूर्व छात्र ने पांच से सात लड़कों के साथ मेरे साथ मारपीट की और लहूलुहान कर दिया। घटना का प्रत्यक्षदर्शी बीएड द्वितीय वर्ष का छात्र सुधांशु सिंह है। शमशेर ने भविष्य में कुछ अनहोनी होने का जिम्मेदार प्रोफेसर को ही ठहराया है।

https://www.youtube.com/watch?v=ufOewb3kT_s&t=55s

हालाँकि मामले को कालेज प्रशासन दबाने के प्रयास में जुटा है | चीफ प्रॉक्टर महेश चंद्र वार्ष्णेय का कहना है कि शमशेर के साथ मारपीट कालेज से बाहर हुई थी। प्रोफेसर दोषी नहीं हैं, क्योंकि वह स्वयं शमशेर को लेकर थाने गए थे। यहां तहरीर भी लिखवाई और दो हजार रुपये देकर आर्थिक मदद भी की।

यह है मामला –