बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

RLD ने 19 सेक्टर में बांटा इगलास, सांगवान बोले- ‘चुनाव चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा बचाने की लड़ाई’

  • September 7, 2019
  • 1 min read
RLD ने 19 सेक्टर में बांटा इगलास, सांगवान बोले- ‘चुनाव चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा बचाने की लड़ाई’

अलीगढ़ । इगलास विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बालाजी गेस्ट हाउस में हुआ जिसमें भाजपा को हराने को रणनीति तय की गई और किसानो – युवाओं को जोड़ने पर मंथन हुआ। रालोद ने उपचुनाव के किये इगलास को 19 सैक्टरों में बांट दिया है और पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य प्रभारियों को दिया है । रालोद नेताओं ने भाजपा को इगलास में हराकर बागपत और मुजफ्फरनगर के बदला लेने का आव्हान कार्यकर्ताओं से किया ।

https://www.youtube.com/watch?v=t8kJ7fhxBuI

प्रदेश संगठन महासचिव डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि इगलास विधानसभा के उपचुनाव पर हिंदुस्तान की नजर होगी क्योंकि चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा पर संकट है । किसानों, गरीबों, मजदूरों की नजर इगलास पर है, सभी को एकजुट होकर लड़ना है और रालोद को जिताना है । पार्टी नेता और कार्यकर्ता सभी कार्य छोड़ चुनाव में जुट जाएं और भाजपा से मुकाबले के लिए तैयार रहे । उन्होंने कहा कि झूठे और फरेबी लोग, किसानो और नौजवानों से धोखा कर सत्ता में भले पहुंच जाएं लेकिन दिलो में नही उतर सकते । उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, महिलाओ पर अपराध बढ़ रहे हैं, बिजली दरे बढ़ाकर आमजनता की जेब पर डकैती डाली जा रही है । उन्होंने कहा कि लोग तानाशाही, मनमानी और भ्र्ष्टाचार से त्राहि त्राहि कर रहे हैं लेकिन योगी और मोदी मस्त हैं । उन्होंने कहा कि इगलास अस्तित्व की लड़ाई का चुनाव है, चौधरी चरण सिंह जी की विचारधारा को बचाने की लड़ाई का चुनाव है, इसे दमदारी से लड़कर जीतना है । उन्होंने कहा कि इगलास के परिणाम भाजपा का भविष्य तय करेंगे ।

https://www.youtube.com/watch?v=OsHQHgPB_0g

डॉ सुशील ने कहा कि दलितों, वंचितों और अकलियतों की सच्ची हितैषी पार्टी है, विधानसभा और संसद में हमेशा मजलूमों को नेतृत्व दिया है। रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी ने कहा कि किसानो, युवाओं और गरीबों में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है । इगलास को जीतकर मुजफ्फरनगर और बागपत का बदला भाजपा से लेंगे ।

https://www.youtube.com/watch?v=RAMFbaR0Xw8

रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि बूथ और यूथ मजबूत है, रालोद भाजपा को हराकर यूपी से भाजपा को भगाने की नींव रखेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व किसी को भी टिकट दे , रालोद कार्यकर्ता चुनाव में जी-जान से जुटेंगे और भाजपा को हराने के काम करेंगे । उन्होंने कहा कि आम जनता थाने और तहसील मे खुले भ्रष्टाचार से परेशान है, भाजपा के सांसद और विधायक मौन हैं । उन्होंने कहा कि योगी सरकार में अफसरशाही बेलगाम है, इसको काबू में करने के किये इगलास जीतना है ।

https://www.youtube.com/watch?v=mmUzNAxD39c

बैठक का संचालन राजेश चौधरी ने किया । अध्यक्षता रि0 मेजर बीरबल सिंह ने की । इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, डॉ सुशील, अनीस खान , सीपी सिंह धनगर, जियाउर्रहमान एडवोकेट, मास्टर केवल सिंह, मास्टर वीरेंद्र सिंह, ओमपाल सूर्यवंशी, मुकेश धनगर, प्रेम सिंह, ओमवीर दिवाकर, फूल सिंह धनगर, अमित ठेनुआ, संजीव चौधरी, सुमन दिवाकर, डॉ इरफान, रामवीर सिंह, प्रह्लाद सिंह, चंद्रभान उपध्याय, कुलदीप चौधरी, रणधीर प्रधान, भीमा राजा, हेतराम सिंह आदि मौजूद रहे ।