BSP सुप्रीमो मायावती से मिलने जयन्त चौधरी, पश्चिमी UP की राजनीति पर हुआ मंथन
लखनऊ । राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी शनिवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से मिले। दोनों के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर लगभग एक घंटे तक चर्चा हुई। बैठक के बाद जयंत चौधरी ने प्रदेश की सभी 80 सीटों पर महागठबंधन की जीत होने का दावा किया।
यह बैठक लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित बसपा अध्यक्ष मायावती के आवास पर हुई। इस दौरान बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा रालोद के वरिष्ठ नेता अनिल दुबे, शिव करन सिंह भी मौजूद रहे। प्रदेश में सपा, बसपा व रालोद के बीच गठबंधन होने के बाद जयंत चौधरी की मायावती से पहली मुलाकात थी। जयंत चौधरी शाम 4 बजे के करीब मायावती के आवास पर पहुंचे।
बैठक के बाद बाहर आने पर पत्रकारों से बातचीत में जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने मायावती का आशीर्वाद लिया है और उनके साथ देश व प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं को महागठबंधन का संदेश देने पर भी चर्चा की। इसमें शामिल तीनों दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं को यह संदेश देंगे कि प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करनी है।