बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 12, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

एडीजी बोले- सहारनपुर में गोली लगने से सचिन वालिया की मौत महज एक हादसा

  • May 13, 2018
  • 0 min read
एडीजी बोले- सहारनपुर में गोली लगने से सचिन वालिया की मौत महज एक हादसा

नई दिल्ली | सहारनपुर में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष के भाई सचिन वालिया की मौत को एडीजी प्रशांत कुमार ने महज एक हादसा माना है। रविवार को एडीजी ने कहा कि एक्सीडेंटल फायर में सचिन की मौत सामने आई है। इसकी पुष्टि के लिए डीएनए फिंगर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं।सहारनपुर में सचिन वालिया की मौत 9 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सचिन को सिर्फ एक गोली लगी थी, जो उसके शरीर से बरामद भी हो गयी।

हालांकि कुछ लोगों द्वारा वालिया की मौत को हत्या बताते हुए इसे तूल देने की कोशिश की गई।रविवार को इस मामले पर मेरठ जोन एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि हमें एक कमरे में खून पड़ा हुआ मिला है। कुछ लोगों द्वारा खून के धब्बों को धोने का प्रयास भी किया गया था। कमरे से जो फिंगरप्रिंट्स मिले हैं, उन्हें डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। शुरुआत में परिजनों के द्वारा पूरी घटना को छिपाने और खून के धब्बे साफ करने से जाहिर है कि सचिन की मौत महज एक हादसे के तहत गोली लगने से हुई है।

एडीजी ने यह जानकारी उस वक्त दी जब वह सचिन वालिया की मौत का बदला लेने के लिए दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले गिरोह का खुलासा कर रहे थे। जिन व्हाट्सएप ग्रुपों में दंगा भड़काने की चैटिंग हो रही थी, उनकी डिस्प्ले पिक्चर पर सचिन वालिया का फोटो लगा हुआ था।