सलमान खान को बड़ी राहत, SC ने सभी अदालती कार्रवाई पर लगाई रोक

नई दिल्ली | एक और मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कोर्ट से राहत मिल गई है। कथित तौर पर वाल्मिकी समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में उन्हें यह राहत मिली है। देश की विभिन्न अदालतों में उनके खिलाफ मामले चल रहे थे। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज हुए सभी 6 मामलों पर रोक लगा दी है। कोर्ट सुनवाई के बाद फैसला लेगी कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए या नहीं। इस मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। दरअसल, सलमान खान द्वारा वाल्मिकी समुदाय को लेकर एक अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था। इसके बाद कमल वाल्मीकि ने अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा धारा 153A, 499 और 500 के तहत आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।
इससे पहले सलमान खान के खिलाफ चूरू जिले के कोतवाली थाने और उदयपुर जिले के भूपालपुरा थाने में भी वाल्मीकि समाज की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई थी। चूरू में अशोक पंवार ने समाज के लोगों के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि सलमान ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है उससे समाज की भावना आहत हुई हैं।