मथुरा में RLD की किसान बचाओ महापंचायत में जुटे हजारों किसान, जयंत को नेताओं ने सौंपी लाठी
मथुरा । कृषि विधेयकों और जयंत चौधरी पर हाथरस कांड के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में मथुरा में किसानों की महापंचायत हुई । इस महापंचायत में रालोद के अलावा इनेलो, अकाली दल और समाजवादी पार्टी के नेता शामिल हुए हैं। मंच पर पहुंचते ही जयंत को स्थानीय नेताओं ने लाठी सौंपी, जो किसान की मजबूती का प्रतीक है।
दोपहर करीब दो बजे तक महापंचायत में 40 हजार लोगों की भीड़ जुट गई थी। इस दौरान रालोद के जयंत चौधरी, इनेलो के अभय चौटाला, अकाली दल के जगजीत सिंह भराल और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव पहुंच गए थे। महापंचायत सुबह 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन नेताओं के देर से आने के चलते भीड़ धीरे-धीरे बढ़ी। पंचायत में 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान है ।
बताते चलें कि हाईवे के किनारे बालाजीपुरम में हो रही इस महापंचायत के दौरान पुलिस बल काफी संख्या में तैनात कर दिया गया। महापंचायत के बाद नेताओं के कलक्ट्रेट तक मार्च कर ज्ञापन दिए जाने की सूचना है। इस दौरान भीड़ भी उनके साथ होगी। किसी अनहोनी की आशंका में पुलिस पूरी तरह सतर्क है।