बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
बाजार ब्रेकिंग न्यूज़

#SEBI ने #आईसीआईसीआई की #चंदा #कोचर को दिया नोटिस

  • May 26, 2018
  • 0 min read
#SEBI ने #आईसीआईसीआई की #चंदा #कोचर को दिया नोटिस

मुंबई | बाजार नियामक सेबी ने आई सीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आईसीआईसीआई बैंक की वीडियोकॉन समूह और न्यू पावर के बीच सौदों के संबंध में जारी किया गया है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने शेयर बाजारों को शुक्रवार को यह सूचना दी। न्यू पावर में चंदा के पति दीपक कोचर के आर्थिक हित जुड़े हुए हैं। बैंक ने कहा है कि सेबी को उचित जवाब दाखिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि यह मामला आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 2012 वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपये का कर्ज दिए जाने व इसमें चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की संभावित भूमिका से जुड़ा है। सीबीआई ने इस मामले में शुरुआती जांच शुरू की है। रिपोर्ट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक सहित बैंक समूह से कर्ज मिलने के बाद वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने कथित तौर पर न्यू पावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया। हालांकि बैंक इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार कर चुका है।