बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 12, 2025
जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय

सेना ने पाक के हमले को नाकाम कर किये दो आतंकी ढेर

  • May 26, 2017
  • 1 min read
सेना ने पाक के हमले को नाकाम कर किये दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। सेना ने आज बताया कि कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) द्वारा एक गश्ती दल पर किये गये हमले को उसके जवानों ने असफल कर दिया और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘सर्तक जवानों ने आज उरी सेक्टर में बीएटी द्वारा हमारे गश्ती दल पर किये गये हमले को असफल कर दिया। अभियान में बीएटी के दो आतंकवादी मारे गये।’’ अधिकारी ने बताया कि बीएटी के हमले का प्रभावी तरीके से जवाब दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा पर नो मेन्स लैंड में मारे गये दो आतंकवादियों का शव पड़ा हुआ है।