सेक्शुअल हैरेसमेंट पर बोली एक्ट्रेस, वो सेट पर आया और करने लगा ये हरक़त
नई दिल्ली| शूटिंग पर वो मेरा पहला दिन था। तभी साउथ के एक पॉपुलर एक्टर सेट पर आए और मेरे पैरों को सहलाने लगे। मैं हैरान थी कि जिस शख्स से मैं पहले कभी मिली ही नहीं वो मेरे साथ इस तरह की हरकतें कर रहा था। फिल्म’पैडमैन’ में अक्षय की हीरोइन रहीं राधिका आप्टे ने एक बड़ा खुलासा किया है। राधिका ने एक तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए खौफनाक हादसे का जिक्र किया है। एक्टर के इस तरह के बिहैवियर को देखते हुए मैंने आव देखा ना ताव और उसे एक तमाचा जड़ दिया।
बता दें कि राधिका हाल ही में अपनी ही एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हुई थीं। उन्होंने किसी फ्रेंड के साथ गोवा की एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।