अशोक गहलोत गुट में दरार ! MLA इंदिरा बोलीं-‘कागज पर करा लिए साइन, सचिन पायलट से हमें दिक्कत नहीं’
जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक गुट में शामिल मानी जा रहीं विधायक इंदिरा मीणा ने सोमवार को कहा कि हमें सचिन पायलट से हमें दिक्कत नहीं हैं। हम पार्टी आलाकमान के हर फैसले के साथ हैं, हाईकमान कहेगा तो हम अपना इस्तीफा वापस लेंगे। सवाई माधोपुर जिले की बामनवास विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि हमारे पास महेश जोशी का कॉल आया था। उन्होंने कहा था कि सीएम आवास में बैठक है। मैं सुबह क्षेत्र में चली गई थी, फिर फोन आने शुरू हुए कि धारीवाल जी के घर आना है। हम उनके घर नहीं गए, क्योंकि क्षेत्र से नहीं लौट पाई थी। इसके बाद कहा गया कि सीपी जोशी जी के घर आना है। वहां गए तो सारे विधायक वहां थे।
वहां, एक कागज पर साइन करवा रहे थे, कि सब लोग कागज पर साइन करें। वहां कोई कुछ बोल नहीं रहा था। हमें सचिन पायलट से कोई आपत्ति नहीं है। हम हमेशा से हाईकमान के समर्थन में हैं। हाईकमान जो फैसला लेगा वह हमें मंजूर है। हाईकमान कहेगा तो हम इस्तीफा वापस लेंगे। सचिन पायलट को भी सीएम बनाया जाए तो कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि, इंदिरा मीणा ने भी कल इस्तीफा दे दिया था।